Header Ads Widget

गोरारी के शिवा साहू का आईआईटी में चयन

गोरारी के शिवा साहू का आईआईटी में चयन 

पिता बर्तन की फेरी करते है 
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। क्षेत्र के गोरारी गांव में एक बर्तन फेरी वाले का बेटा आईआईटी दिल्ली में चयनित हुआ है। 19 वर्षीय शिवा साहू ने अपने पहले प्रयास में जेईई मेन्स और जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि हासिल की है। शिवा के पिता छोटेलाल साहू गांव-गांव घूमकर बर्तन की फेरी करते है । उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की है।

शिवा को जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक 6853 तथा ओबीसी श्रेणी में 1421 रैंक प्राप्त हुई है। उनका चयन IIT दिल्ली में केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT) पाठ्यक्रम में हुआ है। शिवा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उसका अगला लक्ष्य सिविल सेवा में चयन पाना है ताकि वह देश सेवा कर सके। 
इस  सफ़लता पर स्वजन समेत ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ