पिकप के धक्के से बाइक सवार मासूम की दर्दनाक मौत, दो गम्भीर रूप से घायल
पिकप सहित चालक पुलिस हिरासत में
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। तेज़ रफ्तार वाहन के चलते एक मासूम काल के गाल में समा गया।जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए।
बताया जाता है की तहसील क्षेत्र के ग्राम जमदहां निवासी करिश्मा पत्नी कमलेश अपने चार वर्षीय पुत्र कार्तिक और अपने जेठ के साथ एक बाइक पर सवार होकर शनिवार की दोपहर किसी काम से शाहगंज आये थे। काम करके वह वापस अपने घर जा रहे थे की फैज़ाबाद रोड गौरव हास्पिटल के निकट पीछे से आरही एक तेज़ रफ़्तार पिकप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार तीनो गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।जबकि चार वर्षीय मासूम कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गयी।और उसकी मां और ताऊ बुरी तरह घायल हो गए।घटना से आसपास के लोगों ने पिकप चालक को पिकप सहित घेर कर पकड़ लिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।और घायलों को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं पिकप चालक को हिरासत में लेकर और पिकप को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया।जहां आगे की कार्यवाई की जा रही है।
वहीं मासूम की मौत की खबर से म्रतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ