Header Ads Widget

आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज:-धर्मेंद्र यादव

आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज:-धर्मेंद्र यादव

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में पीडीए समाज के हक अधिकार, आरक्षण और वोट का अधिकार छीना जा रहा है, जिसकी शुरुआत बिहार से शुरू हो गई है।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पीडीए समाज एकजुट होकर अगर भाजपा को सत्ता से हटाएगा नहीं तो संविधान, आरक्षण और वोट का अधिकार पीडीए समाज से छीन लिया जाएगा। आने वाले 2027 में संविधान, आरक्षण और वोट के अधिकार को बचाए रखने के लिए पीडीए समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मजबूत बनाना होगा।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने संविधान मान स्तंभ स्थापित करते हुए संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़कर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, सपाजनों को संविधान बचाने का संकल्प दिलाया। फ्रंटल के साथियों ने चांदी का मुकुट पहना कर मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव का सम्मान किया।

कार्यक्रम में कई नेताओं ने की शिरकत
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद सुश्री प्रिया सरोज, विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, डॉ रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राजनारायण बिंद, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमीक जामेई, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, दीपचंद राम आदि ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज की एकजुटता का आवाहन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ