ट्रेन के पटरी किनारे मिला वृद्धा का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। ट्रेन के पटरी के पास एक वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
बताया जाता है की कोतवाली अंतर्गत चिरैयामोड़ के आगे गेट नम्बर 63 के पास मंगलवार की सुबह ट्रेन की पटरी के पास एक वृद्ध महिला का शव देखे जाने से सनसनी फैल गयी।थोड़ी ही देर में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी।इसी दौरान पुलिस को जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर शव की शिनाख्त नही हो पाई।आशंका जताई जा रही है वृद्ध महिला की मौत ट्रेन से धक्का लग जाने के कारण हुई है।उक्त वृद्ध महिला के शरीर पर धारीदार रंगीन साड़ी पहनी हुई थी।फिलहाल आवश्यक लिखा पढ़ी के शव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया की शव की शिनाख्त नही हो पाई है।प्रयास जारी है जल्द ही शिनाख्त कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ