Header Ads Widget

अवैध तमंचे के साथ युवक धराया, पुलिस ने भेजा चालान

अवैध तमंचे के साथ युवक धराया, पुलिस ने भेजा चालान

 ✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक के पास से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है की शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नगर के पब्लिक इंटर के पीछे एक गुप्त स्थान पर दबिश दी।पुलिस की भनक लगते ही पहले से वहां मौजूद एक संदिग्ध युवक भागने लगा।पुलिस ने घेरे बन्दी कर किसी तरह उसे पकड़ लिया।

 और जब उसकी तलाशी ली गयी थी।तो उसके पास एक अवैध असलहा एवं एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार करके कोतवाली लाई।जहां उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम 18 वर्षीय विपिन उर्फ गंगा पुत्र स्व. शिव प्रसाद निवासी अम्बेडकर नगर भादी थाना शाहगंज बताया।
पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ