अपनी ही ज़मीन पर निर्माण नही करा पा रहा है,पीड़ित
दबंग डाल रहे निर्माण कार्य मे रोड़ा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। एक गरीब परिवार को अपने ही ज़मीन पर मकान निर्माण करने के नाको चने चाबाना पड़ रहा है।क्योंकि गॉंव के कुछ दबंग निर्माण कार्य मे हर बार बाधा डाल कर निर्माण कार्य रोक दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र रामबहाल का गाटा संख्या 432 आबादी की भूमि में स्थित मकान निर्माण में दबंगों ने अवैध तरीक़े से रोकने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दिया।तहरीर में वीरेंद्र कुमार ने कहा की लेखपाल की रिपोर्ट में भी गाटा संख्या 432 में निर्माण कराया जा रहा है।और विपक्षी की गाटा संख्या 433 में कोई वास्ता सरोकार नही है।फिर भी विपक्षी ने निर्माण कार्य को रोक कर व्यवधान डाल रहे हैं।
पीड़ित के अनुसार मामले की सूचना पहले भी कोतवाली पुलिस को दी गयी थी।मगर कोई ठोस कार्यवाई नही हो सकी।
0 टिप्पणियाँ