Header Ads Widget

प्रेमी युगल धराये,प्रेमिका को मेडिकल मुआयना हेतू पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल

प्रेमी युगल धराये,प्रेमिका को मेडिकल मुआयना हेतू पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। आजकल जैसे प्यार मोहब्बत का युवाओं और किशोर किशोरियों पर बुखार चढा हुआ है।आये दिन कोतवाली में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।पढ़ने लिखने की उम्र में युवा या किशोर किस मार्ग पर भटक जाते हैं।जहां सिर्फ और सिर्फ परेशानी को खुद मोल लेना कहा जा सकता है।जो समाज के चिंता का विषय है।
ताज़ा मानला कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे एक गॉंव का है एक किशोरी का अपने रिश्तेदारी जौनपुर के सूक्खीपुर निवासी एक युवक से आंखे चार हो गयी और धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सारी मान मर्यादा को लांघते हुए सात अगस्त को प्रेमिका घर से फरार होकर अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर रहने लगी।सोमवार को पुलिस के सहयोग से किशोरी के परिजनों दोनों को प्रेमी के घर से बरामद करते कोतवाली ले आई जहां पुलिस ने किशोरी को मेडिकल मुआयना हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।और आगे की कार्यवाई में जुट गई।वहीं प्रेमिका का कहना मैं बालिग हूँ और हमने शादी कर लिया।कोई हम दोनों को जुदा नही कर पायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ