जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने शांतिभूषण मिश्रा
तीन वर्ष के बाद समिति ने नए अध्यक्ष का किया चयन
आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी पर हुई चर्चा
✍️रिपोर्ट : यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर)। जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक में गुरुवार शांतिभूषण मिश्रा को नया अध्यक्ष चुना गया। उनके मनोयन पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया । इस से पूर्व बृजनाथ जायसवाल ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया ।
श्री मिश्र प्रतिष्ठित व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ उपस्थिति रही है ।
धर्मरक्षक मनीष गुप्ता ने कहा कि इस बार का दुर्गापूजा भव्य और ऐतिहासिक होगा ।
बैठक में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति कार्यकर्ताओ ने विश्वास जताया कि माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से समिति आगामी वर्षों में भी सफ़लता दर्ज कराएगी ।
बैठक में शीतला प्रसाद चौधरी, संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, सनी गुप्ता, अमित जायसवाल, गजेंद्र पांडेय, धर्मचंद गुप्ता, पप्पू पटवा, सत्यम साहू, अतुल साहू, विक्की गुप्ता, विशाल सोनकर, राकेश गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, वंश श्रीवास्तव, सचिन सोनी, आकाश सोनी, दुर्गेश बरनवाल, अनूप गुप्ता,शेवंटी मोदनवाल आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ