Header Ads Widget

रक्षाबंधन का त्योहार: बाजारों में उमड़ी रौनक

रक्षाबंधन का त्योहार: बाजारों में उमड़ी रौनक

रंग-बिरंगी राखियों की बंपर बिक्री

भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)। रक्षाबंधन पर्व को महज एक दिन का समय शेष हैं। ऐसे में नगर के बाजारों में इस त्योहार की रौनक बढ़ गई है। राखियों और मिठाइयों की दुकानें के सामने स्टॉल लगाई जा चुकी हैं। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर हलवाइयों ने भी मांग को देखते हुए मिठाइयां तैयार कर स्टॉलों पर सजा दी हैं। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को मनाया जाएगा। 

बाजार में रंग बिरंगी राखियां और बहन एवं भाई के प्यार भरे रिश्तों से सजे रक्षा बंधन पर्व के लिए बाजार पूरी तरह तैयार है। एक तरफ जहां बहनें भाइयों के लिए राखियां खरीदती हैं। वहीं दूसरी तरफ भाई भी बहनों को कुछ के लिए विशेष गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार का सीजन आते ही राखियों के साथ-साथ बाजारों में मिठाइयों की दुकानें भी सजने लगी हैं। दूसरे प्रदेशों में रहने वाले भाइयों के लिए बहनें डाक द्वारा राखियां भेजने का काम भी तेजी से कर रही हैं।
गुरुवार को नगर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सजाई हुई थीं। दुकानदार विक्की बाबू ने बताया इस समय 2 रुपये से लेकर 80 रुपये तक की राखियां बिक रही हैं।

-----इनसेट----

*मुंह मीठा करवाने की परंपरा*
रक्षाबंधन पर बहन-भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसका मुंह मीठा करवाती है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार करते हैं।

-----इनसेट----

*भाई-बहनों के अटूट बंधन का त्योहार*

राखी का त्योहार भाई-बहनों के लिए अटूट बंधन का त्योहार है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर अपनी रक्षा के लिए निवेदन करती हैं। भाई भी बहनों के रक्षक का वादा निभाते हुए उन्हें उपहार भेंट करते हैं।

----इनसेट-----

*महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा*

परिवहन विभाग की ओर से शासन के निर्देश पर हर वर्ष महिलाओं के लिए राखी के त्योहार पर यात्रा नि:शुल्क होती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

-----इनसेट-----

*एंटी रोमियो की टीम ने बाजारों में चलाया चेकिंग अभियान*

त्योहार के मद्देनजर एंटी रोमियो टीम ने बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और मनचलों को हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में बाजारों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ