रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता,72 लीटर अवैध शराब के साथ चार तस्कर धराये
जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग अभियान में मिली कामयाबी
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। रेलवे पुलिस के जीआरपी और आरपीएफ ने बड़ी सफलता प्राप्त करते संयुक्त चेकिंग अभियान में शाहगंज जंक्शन पर चार शराब तस्करों को धर दबोचा और साथ ही साथ बड़ी संख्या में शराब भी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की अल सुबह रेलवे पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की शाहगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक ट्रेन में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।सूचना मिलने पर हरकत में आई रेलवे पुलिस के जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त तत्वधान में चकिंग अभियान चलाया।जिसमें शाहगंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का गहन जांच पड़ताल किया गया।
की तभी प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस कोच संख्या बी 5 में चेकिंग के दौरान लावारिश हाल में आठ संदिग्ध बोरियां दिखी जिसे रेलवे पुलिस ने जब खोला तो उसमें शराब की बोतलें नज़र आई इतने उसको लेकर जा रहे तस्कर भागने लगे ।मगर रेलवे पुलिस के जवानों ने चार तस्करों को धर दबोचा।
रेलवे पुलिस ने चारों से जब कड़ाई से पूछताछ की तस्करों ने क्रमशः अपना नाम 22 वर्षीय रसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भैनी मासा सिंह थाना खालरा पंजाब,20 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र लखेन्द्र सिंह निवासी नागली रोड भट्टा थाना सदर जनपद अमृतसर पंजाब,21 वर्षीय गुरुप्रीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी शहीद थाना सदर पट्टी ,पंजाब एवं 22 वर्षीय अर्श प्रीत सिंह पुत्र कुल विन्दर सिंह निवासी भला पिंड थाना राजा शान सिंह जिला चलान पंजाब बताया।
रेलवे पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर जौनपुर जीआरपी प्रभारी एसओ सुनील कुमार गौंड ने बताया की कुल चार तस्करों से आठ बोरियों में रॉयल स्टेज की 95 अदद अवैध शराब लगभग 72 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 70.000 है पकड़ा गया है।जो तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था।
तस्करों और शराब बरामद करने वाली टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष जौनपुर ,सुनील कुमार गौंड, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुनील कुमार दिवाकर,जीआरपी चौकी प्रभारी शाहगंज अश्वनी कुमार पटेल,उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा आरपीएफ शाहगंज,आरपीएफ कांस्टेबल जनार्दन यादव, जीआरपी हे. कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव,अरविंद कुमार सिंह,वेद प्रकाश,कांस्टेबल हरे राम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ