Header Ads Widget

रेलवे की बैटरी चोरी करने वाले चार धराये,बैटरी और प्लेट बरामद

रेलवे की बैटरी चोरी करने वाले चार धराये,बैटरी और प्लेट बरामद

विलम्ब से ट्रेनें हुई रवाना,आरपीएफ पुलिस ने 24 घण्टे में मामले का किया खुलासा
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। रेलवे संयंत्रो से छेड़छाड़ और रेलवे की संपत्ति की चोरी करने वाले आखिर आरपीएफ के हत्थे चढ़ ही गए और रेलवे पुलिस ने 24 घण्टे के पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए चोरी गए सामान के साथ चोरों को भी दबोचते हुए जेल भेज दिया।

बताया जाता है की मंगलवार को शाहगंज जंक्शन के आउटर पर लगे रिले हट को खोलकर अज्ञात चोरों ने हट में लगे आठ बैटरी को खोलकर निकाल ले गए।जिससे रेलवे सिग्नल भी फेल हो गए थे।जिस वजह से लगभग चार ट्रेनें कुछ रेलवे स्टेशन पर तो कुछ आउटर पर खड़ी रही।जो काफी विलम्ब से सब ठीक होने के बाद रवाना हुई थी।

जानकारी होने पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने मामले की तहकीकात शुरू की।और एक टीम बनाकर जिसमे प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर उप निरीक्षक जेपी बहुगुणा,कांस्टेबल जनार्दन यादव को मुखबिर खास से सूचना मिली की रेलवे से चोरी गयी बैटरी नगर के एक कबाड़ के दुकान पर देखी गयी है।सूचना मिलने हरकत में आई रेलवे पुलिस ने तत्काल नगर के नोन हट्टा बारादरी रोड इराकियाना स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर दुकानदार 44 वर्षीय मानसिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी बहौना पोस्ट सराय मोहिद्दीनपुर थाना सरपतहां को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान 10 अदद बैटरी और प्लेट कुल वजन लगभग 44 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित मूल्य 30000 हजार बरामद हुई।

*चोरी में संलिप्त तीन अन्य भी गिरफ्तार*

आरपीएफ पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मानसिंह ने तीन अन्य का भी नाम बताया जिसे रेलवे पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार 24 वर्षीय  दीपांशु यादव उर्फ छोटू पुत्र सुरेश यादव निवासी नई आबादी थाना शाहगंज को भी गिरफ्तार किया गया।जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने दो युवकों का नाम बताते हुए कहा की ये अक्सर सामान बेचने आते थे।दीपांशु यादव द्वारा बताए गए युवकों 22 वर्षीय राजन पुत्र बालकनाथ शाहगंज जौनपुर एवं 19 वर्षीय करन उर्फ विजय पुत्र जोगेंद्र शाहगंज जनपद जौनपुर को भी दीपांशु की निशान दही करने पर बीती रात्रि शाहगंज जंक्शन के सामने पानी के टँकी के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया।

*मात्र 24 घण्टे के अंदर चोर और चोरी के माल के साथ मामले का किया गया खुलासा-प्रभारी निरीक्षक*


वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने कहा की 9 सितम्बर चोरी के घटना के बाद से ही आरपीएफ पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बिना खाएं पियेऔर बिना सोये लगे हुए थे।जिसका परिणाम निकला की चोर और उसमें संलिप्त चार युवकों  को गिरफ्तार भी किया गया और चोरी गए बैट्री भी बरामद किया गया।एवं रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ