Header Ads Widget

सफाई नायक को दबंगों ने पीटा,विरोध में नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल

सफाई नायक को दबंगों ने पीटा,विरोध में नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल

नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई दोपहर बाद हुई बहाल
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। बीती रात दबंगों ने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा।
बताया जाता है की नगर के नई आबादी निवासी फिरोज अहमद पुत्र कल्लू नगर पालिका परिषद शाहगंज में सफाई नायक के पद कार्यरत है।प्रतिदिन की भांति वह बीती रात अपना काम खत्म करके घर जा रहा था।की रास्ते मे आयोध्या मार्ग पर एक ट्रावेल्स के दुकान पर टिकट सम्बन्धी जानकारी लेने पहुंचा मगर दुकानदार के न होने के कारण फिरोज अपने घर जाने लगा।आरोप है तभी अचानक सन्नी यादव व एक अज्ञात युवकों ने उसे रोक कर मारा पीटा और गालियां देते हुए धमकी दी की जहां ड्यूटी करोगे वहीं मारेंगे।किसी तरह उक्त सफाई नायक वहां से अपनी जान बचाकर भागा।शुक्रवार की सुबह जैसे ही घटना की जानकारी अन्य सफाई कर्मचारियों को हुई तो सभी कर्मचारी लामबंद होते नगर पालिका में प्रदर्शन करते हुए सफाई हड़ताल कर दिए।जिससे पूरे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई।मामला बढ़ता देख आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने भी अपना समर्थन सफाई कर्मचारियों को देते हुए भारी संख्या में कोतवाली पहुंचे और एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए कठोर कार्यवाई की मांग की।
उधर सफाई को लेकर चैयरमैन पति और प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ली।
औऱ दोपहर बाद सभी कर्मचारी वापस अपने काम पर लौटे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ