बचाऊ इण्टरप्राइजेज का सांसद प्रिया सरोज विधायक तुफानी सरोज नें फीता काटकर किया उद्घाटन
आजाद कुरैशी यूवा सम्राट नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी केराकत नें किया सभी लोगों का स्वागत
उद्घाटन समारोह में शामिल हुवे कई दिग्गज
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। नगर से सटे जरायतपट्टी मनियरा केराकत में स्थित बचाऊ इन्टरप्राइजेज का उद्घाटन समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज व विधायक तुफानी सरोज नें किया। उनके साथ केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान व समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी रहे शामिल।
बचाऊ इन्टरप्राइजेज के उद्घाटन में व्यापार मण्डल केराकत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कसौधन, कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष केराकत नसीम अहमद, लीलावती मैरेज हॉल के प्रबन्धक नन्हेंलाल सोनकर, केसव सोनकर मैनेजर, व व्यापारियों की आवाज़ उठाने वाले नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिंकू, महामंत्री दयाराम गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। व नगर के यूवा वरिष्ठजनों राजनैतिक, सामाजिक, लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आजाद कुरैशी यूवा सम्राट समाजवादी पार्टी के केराकत नगर अध्यक्ष नें कहा कि मैं सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और धन्यवाद देता हूं। आप सभी लोगों की उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
0 टिप्पणियाँ