Header Ads Widget

राम मंदिर:निधि_समर्पण_अभियान का सिलसिला जारी

राम मंदिर:निधि_समर्पण_अभियान का सिलसिला जारी


शाहगंज।  शाहगंज नगर अभियान समिति के सदस्यों ने रविवार को निधि समर्पण अभियान का सिलसिला जारी है। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ धर्म प्रेमियों की उपस्थित भी इसमें अहम रही।  शाहगंज नगर के  संजय बरनवाल (होजरी),रमेश अग्रहरि (कलेक्टरगंज), संजय साहू (कलेक्टरगंज) आदि व्यापारी बंधुओं ने प्रभु के भव्य मन्दिर बनने की दिशा में सुंदर कुल समर्पण राशि  इकतीस हजार दो सौ रुपए किया। इस अवसर पर सह अभियान प्रमुख ईशान"राम", प्रचारक पवन, समिति सदस्य अनिल मोदनवाल, मा. संघचालक दिलीप, नगर कार्यवाह हनुमान, सह नगर कार्यवाह अखिलेश मिश्र,राम बस्ती अभियान प्रमुख रूपेश जायसवाल , संस्कार भारती अध्यक्ष श्रवण  उपस्थित रहे। आप सभी समर्पण कर्ताओं एवं विश्व पर श्री राम जी की कृपा बनी रहे ।आप सभी समर्पण कर्ताओं एवं विश्व पर श्री राम जी की कृपा बनी रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ