✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद जौनपुर। किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालने की जिद पर अड़े शाहगंज के सपा विधायक पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई को कोतवाली पुलिस ने शाहगंज स्थित उनके आवास पर ही घेर लिया। शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी, खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव भारी पुलिस बल के साथ ललई यादव के आवास पर पहुंचे तो पुलिस का तेवर देख वह अपना आपा खो बैठे, और पुलिसकर्मियों से उलझ गये। आखिरकार पुलिस प्रशासन ने उन्हें किसी तरह घर से निकलने पर पाबंदी लगा दिया तो बाद में ललई यादव ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मोबाइल फोन करने के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम श्री वर्मा ने उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा तो पूर्व विधायक बातचीत के दौरान उलझ गए। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ