जौनपुर: यूट्यूब वीडियो के लिए नकली तमंचा लेकर युवक कर रहे थे ठांय-ठांय, पुलिस ले गई थाने
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में नाथूपुर चौराहे के पास सड़क किनारे एक-दूसरे पर तमंचा तानकर वीडियो बनाना चार युवकों को भारी पड़ गया। सूचना पाकर पहुंची जफराबाद पुलिस चारों युवकों को पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ हुई तो पता चला कि उनका तमंचा नकली है और वह यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे। राहत की सांस लेते हुए पुलिस ने चारों युवकों के परिजनों को थाने पर बुलाया। घंटों बैठाने के बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर में नाथूपुर चौराहे के पास एक कार आकर रुकी। उसमें से चार युवक उतरे। दो ने अपनी कमर से पिस्टल निकाला और एक-दूसरे पर तान दिया। तुरंत बाद ठांय-ठांय की आवाज निकलने लगी।
यह देख चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सकते में आए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एसओ धर्मवीर सिंह को दी। सूचना के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और तत्काल चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे।
उनकी पिस्टल नकली है और कार के अंदर से मोबाइल के जरिए ठांय-ठांय की आवाज निकाल रहे थे। उनका एक साथी इस वीडियो को मोबाइल कैमरे में शूट कर रहा था। सच सुनने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। चारों युवकों को अपने परिजनों को फोन कर थाने बुलाने को कहा। सार्वजनिक स्थल पर तमंचे का प्रदर्शन न करने की हिदायत देते उन्हें परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया।
0 टिप्पणियाँ