ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे सपाइयों से पुलिस की नोकझोंक
सपाइयों को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने ले गई पुलिस
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर शहर में सपाइयों ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी ताकत का जोरदार आगाज किया। सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में सद्भावना पुल पर पुलिस और सपा नेताओं से काफी नोकझोंक हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया, देर शाम तक उन्हें छोड़ दिया गया। सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में निकाले गए किसान आंदोलन के जुलूस से पुलिस प्रशासन को ठंड में पसीने आ गए। जुलूस में युवा सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने जोरदार नारेबाजी करते हुये युवाओं का हौसला बढ़ाया। कहां कि पुलिस प्रशासन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न जान बूझकर कर रही है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकील अहमद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दिया कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए । इस मौके पर पूनम मौर्या, लक्ष्मीकांत यादव , शकील मंसूरी , राजन यादव, डॉ हसीन बबलू, संघर्ष यादव समेत भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ