शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
घण्टो मशक्कत के बाद आगपर पाया गया काबू
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थानागद्दी बाजार में एक दुकानदार के घर में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और बाजार वासियों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
थानागद्दी बाजार निवासी लाखू इस्लाम की थानागद्दी-वाराणसी मुख्य मार्ग पर दुकान है और प्रथम लत पर आवास है। बुद्धवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग से घर में अफरा-तफरी मच गई। घर के बाहर भयानक धुआं उठता देख बाजारवासी मौके पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष पाठक व अन्य बाजार वासियों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझा रहे लोगों ने घर की सभी महिलाओं और बच्चों को पहले छत के रास्ते बाहर निकाला। उसके बाद पड़ोसियों समरसेबल से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सोफा, बेड, टीवी फर्नीचर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद मौके पर पूर्व सपा विधायक गुलाब सरोज ने पहुच कर पीड़ित का हाल चाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ