Header Ads Widget

तालीम के लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण:गिरीश चन्द्र यादव |#PurvanchalLiveNews

तालीम के लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण:गिरीश चन्द्र यादव |

केडी इंटर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष का किया उद्घाटन |

✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)23 जनवरी
             सूबे के शहरी नियोजन एवं आवास राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मै अपने विधानसभा के शिक्षण संस्थानों के लिए भारत सरकार के कई मंत्रियो से मुलाकात कर तरक्क़ी की रफ़्तार के लिए प्रयासरत हूँ,मेरे प्रयास से यहाँ के कालेज में रेल मंत्रालय की तरफ़ से दो सेट कम्प्यूटर मिला,आगे भी नए सत्र से विधायक निधि से भरपूर सहयोग दुंगा।विद्यालयों की भूमिका देश के विकास में महत्वपूर्ण है।
          वे खेतासराय में केडी इंटर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष के उद्घाटन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे,
श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर से ही दुनिया की सारी उपलब्धि प्राप्त कर सकते है,ऐसे में शिक्षा की रुचि के लिए सभी को आगे आकर एक नए समाज के निर्माण में सहभागिता रखनी चहिए।उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पत्रकार राजेंद्र सोनी ने एक विद्यालय की नींव ऱखकर क्षेत्र में एक रोशनी का बिखेरा है,अब उनकी सोच को सुपुत्र नीरज सोनी आगे बढ़ा रहे है।
 राज्य मंत्री ने स्कूल के बीचों बीच से गुजरे तार को हटाने के लिए अपने प्रतिनिधि को निर्दश दिया।प्रारंभ ने उन्होंने फीता काटकर कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया।इस से पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर समा बांध दिया।कक्षा दस की छत्रा नैनी सोनी ने 'बावन गज का लहंगा' पर पेश किए गए डांस को लोगों ने ख़ूब पसन्द किया।
अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ कुँवर यशवन्त सिंह ने किया।जबकि संचालन जगदम्बा पांडेय ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह,अमलेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ गजेंद्र पांडेय,पप्पू प्रधान,आनन्द कुमार बरनवाल, बलिहारी राजभर,उपेन्द्र मिश्रा,जै प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।




मंत्री के सामने उठी क्षेत्र में चोरी का मुद्दा |

खेतासराय(जौनपुर)23 जनवरी
              तय प्रोटोकॉल से लगभग दो घण्टे देरी से राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव पहुँचे तो कार्यक्रम शुरू हुआ,छात्राओ के संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद मंत्री ने अपने पन्द्रह मिनट के भाषण के पश्चात अध्यक्षीय भाषण के लिए खड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ कुँवर यशवन्त सिंह तो स्कूल की खूबिया गिनाने के बाद वे खेतासराय पुलिस की शिकायत मंच की, कहा की मेरे गाँव पोरईखुर्द में दो जगह से मोटर खोलने की घटना घटी लेकिन पुलिस की कार्रवाई प्रगति नही है,कार्यक्रम में मौजूद लोग एसएचओ राजेश कुमार की तरफ़ देखने लगे,जो जबर्दस्ट चर्चा का विषय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ