Header Ads Widget

जल संरक्षण के लिये डीएम ने दिलाई शपथ।#purvanchalLiveNews

जल संरक्षण के लिये डीएम ने दिलाई शपथ

स्कूल कॉलेजों में बड़े पैमाने पर चलेगा अभियान

✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद
जौनपुर ।  जल संरक्षण जागरूकता  कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों को दिलाई शपथ। उन्होंने आह्वान किया कि इसके लिए जिले में सभी स्कूल, कॉलेज और गांव में जागरूकता रैली चलाकर लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में कलक्ट्रेट सभागार में ''कैच द रैन'' अभियान जल संरक्षण संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलायी तथा नेहरु युवा केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी से जल संरक्षण हेतु अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसे बचाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जल के साथ पौधो का संरक्षण भी किया जाय, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ