गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
✍️मोहम्मद अरशद
खेतासराय। स्थानीय कस्बा के आदर्श भारती महाविद्यालय व वीटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को ध्वजारोहण के बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। 72 वें गणतन्त्र दिवस समारोह के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त अमर शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्राचार्य ने देश को आजाद करवाने वाले अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रबंधक विशिष्ट प्रतिभा के धनी अनिल कुमार उपाध्याय ने सर्व प्रथम अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात देश को आजादी दिलाने वाली प्रमुख घटनाओं का सविस्तार उल्लेख किया। उन्होंने आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा परिषद 2021 के सन्दर्भ में बच्चों का मार्ग दर्शन भी किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारती विद्यापीठ चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी धर्मराज पाण्डेय ने स्वतन्त्रता प्राप्ति की कहानी का वर्णन बड़े ही मार्मिक तरीके से किया। वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने सभी छात्र/छात्राओं से अखण्ड भारत की एकता एवं अक्षुणता को बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर वीटी गर्ल्स इंटर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता सफिया खान, गृह विज्ञान प्रवक्ता विभा पाण्डेय, मीरा पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्र व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कुमारी शबीना बानो, कुमारी समरीन खान, विशिष्ट अतिथि के रूप में तीर्थराज मिश्र, महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष मुकेश पाठक, प्राध्यापक द्वय डॉ अजय कुमार तिवारी, चन्द्रवीर सिंह, व्याकरण प्रवक्ता अखिलेश चन्द्र मिश्र, साहित्य प्रवक्ता डॉ श्यामजीत पाण्डेय, शशिभूषण मिश्र, सुनील कुमार उपाध्याय समेत अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र/छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार तिवारी ने किया।
0 टिप्पणियाँ