परिषदीय विद्यालय के बच्चों में है अद्भुत क्षमताएं, राममूरत
पुरातन छात्र समारोह में हुआ सम्मान
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुर वैजापुर करंजाकला में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह किया गया। जिसमें इस विद्यालय में पूर्व के छात्र रहे लोगों को विद्यालय में बुलाकर शिक्षक नेता डॉ राम मूरत यादव ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जनपद में इस अनोखी पहल को शुरू किया। जिससे आज शिक्षा विभाग अपने पुरातन छात्रों को विद्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम में पुरातन छात्र के रूप में हरिशंकर मिश्रा स्टेशन अधीक्षक निवासी रामपुर, कमलाकर सिंह भूतपूर्व प्रधानाध्यापक निवासी वैजापुर, अजय कुमार सिंह प्रधान लिपिक निवासी वैजापुर , राम जियावन भूतपूर्व प्रधान अध्यापक निवासी वैजापुर, राजन यादव सहायक अध्यापक सभी पुरातन छात्रों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमेश सरोज सहायक अध्यापक ने आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम मूरत यादव द्वारा सभी को सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया । उन्होंने यहाँ आये हुए पुरातन छात्रों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कुमार पाल सहायक अध्यापक ने किया ।
0 टिप्पणियाँ