फर्जी रिपोर्ट लगाकर इनदिनों चर्चा में बना नलकूप विभाग
नलकूप बिना बनाये रिपोर्ट लगा दी सही की
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। क्षेत्र के नदौली ग्राम स्थित नलकूप क्रमांक 165 के तीन महीने से बन्द पड़ने से 30 एकड़ की फसल की सिंचाई पर काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा है।जिससे स्थानीय किसान काफी परेसान है।जहांँ एक तरफ किसानों की आय दुगनी करने के लिए योगी सरकार कई प्रयास कर रहे है पर उनके अफसर शाही उनके प्रयासों को विफल करने में कोई कसर नही छोड़ रहें।स्थानीय किसान दीपनरायन सिंह द्वारा बताया गया कि 3 महीनों से बन्द पड़े नलकूप की शिकायत अवर अभियंता नलकूप विभाग से किया गया था जब काफी समय बीत जाने पर नलकूप नही बनाया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय पर कम्प्लेन किया गया वहांँ पर जब पुनः पता किया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय से बताया गया कि आप लोगों की शिकायत पर असिस्टेंट कार्यालय नलकूप विभाग को आदेश किया गया था जिसका रिपोर्ट लगाया गया कि नलकूप बना दिया गया।इसे सुनते ही स्थानीय किसान और भी परेसान हो गए।अब किसानों को कुछ नही सूझ रहा कि वो किससे शिकायत करें। शिकायत के निवारण के फर्जी रिपोर्ट नलकूप विभाग द्वारा लगाया जाना किसानों की बेहतरी तो नही दर्शाता।ऐसे में किसानों की आय दुगनी करने की बात किसानों के साथ बेईमानी ही शाबित होती दिख रही है।
किसान दीपनरायन सिंह,सञ्जय सिंह,नरेंद्र सिंह, चिंटू सिंह, प्यारे, मनबोध, सम्भु सरोज, जगरनाथ सरोज आदि ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ