Header Ads Widget

सदन में उठाएंगे पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा :--सुषमा

सदन में  उठाएंगे पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा  :--सुषमा 


अटेवा के शिक्षकों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र



✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा के शिक्षकों का  जागरूकता अभियान तेज हो गया है।  पिछले एक सप्ताह से  जनप्रतिनिधियों से मिलने के चल रहे क्रम में  शुक्रवार को  मुंगरा बादशाहपुर की  विधायक सुषमा पटेल से शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल  उनके निजी आवास पर मिला।
इस दौरान शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई पेंशन योजना थोप दिया है। 
NPS से शिक्षक कर्मचारी हताश और ठगा महसूस कर रहा है । 
NPS से शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। देशभर के शिक्षक कर्मचारी इसको लेकर आंदोलित हैं।  अटेवा/ NMOPS पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। जिला संयोजक चंदन सिंह ने निवेदन किया की अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन को शामिल कर कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन,अविलंब लागू करवाने में हम कर्मचारियों की मदद करें। 
संगठन के जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि लाखों शिक्षकों कर्मचारियों के परिवार का हित आप ही के माध्यम से होगा।  इस  पर विधायक श्रीमती सुषमा पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में सदन में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाएंगे।
 इस मौके पर रत्तीलाल निषाद, माणिक चंद पटेल, टीएन यादव, सतीश यादव, कमलेश यादव, विनोद यादव, तनमय सिंह अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ