Header Ads Widget

शिक्षकों के धरने से पहले डीआईओएस ने बुलाई विभागीय बैठक

शिक्षकों के धरने से पहले डीआईओएस ने बुलाई 
विभागीय बैठक

भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं रुकेगा आंदोलन, रमेश

आंदोलन के अगुआ रमेश सिंह ने  मीडिया को बताया प्रदर्शन की रणनीति
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक नेता रमेश सिंह द्वारा छेड़े गए बड़े आंदोलन का असर दिखने लगा है। 24  फरवरी को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही डीआईओएस  राजकुमार पंडित ने एक दिन पूर्व ही 23 फरवरी को विभाग की अहम बैठक बुलाई है।  जिसमें वह सभी पटल प्रभारियों के कार्यों का लेखा-जोखा खुद लेंगे, और शिक्षकों की अभी तक लंबित समस्याओं के निस्तारण न किए जाने का कारण भी पूछेंगे। इसके लिए विभाग के आला अफसर ने शिया इंटर कॉलेज हाल में जगह भी निर्धारित कर दिया है। फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह द्वारा जिले के हजारों शिक्षकों की मांगों को लेकर 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का आह्वान करके शिक्षा विभाग  और जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती  खड़ी कर दी है। 
शनिवार को जौनपुर स्थित शिक्षक संघ के कैंप कार्यालय इंद्रासनी कांप्लेक्स में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षक नेता रमेश सिंह ने कहा कि
जब सरकार शिक्षक/कर्मचारी विरोधी हो जाय, विभाग और विभागीय अधिकारी उदासीन या निरंकुश हो जांय तो संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं बचता।  इसलिए निर्णायक संघर्ष ने यह ऐलान कर दिया है कि 24 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हक की खातिर शिक्षकों का विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह धरना ही आगामी संघर्षो की न केवल रूपरेखा तय करेगा बल्कि यह भी निश्चित करेगा कि शिक्षक साथी, संघर्ष के लिए तैयार हैं या नहीं। 
रमेश सिंह ने  मीडिया को बताया कि जिले के सभी प्रधानाचार्यो एवं उनके वेतन बाबुओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। जिसमें लेखाधिकारी  द्वारा N.P.S.के आगणन का तरीका बताया जाएगा। इस दबाव को आगे भी बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अतः धरने में अवश्य प्रतिभाग करें।


हक की खातिर आर-पार की लड़ाई का ऐलान


शाहगंज। माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह के निर्देशन में शनिवार को  शाहगंज तहसील के  माध्यमिक विद्यालयों में व्यापक जनसंपर्क हुआ । इस दौरान जनहित इन्टर कालेज मोलनापुर, इन्टर कालेज रामपुर बैजापुर, ब्रजेश इन्टर कालेज गुलालपुर, समाजवादी इन्टर कालेज गभिरन, ग्राम विकास इन्टर कालेज खुटहन ,राम अधार इन्टर कालेज रसूलपुर, नेशनल इन्टर कालेज पट्टी नरेन्द्रपुर और गांधी इन्टर कालेज समोधपुर का दौरा किया। 
यहां जुटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए यह आर-पार की लड़ाई है।  जिसमें आप सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए 24 फरवरी को धरने में आकर संगठन को इतनी  मजबूती प्रदान करें की  विभाग के अधिकारी भी मिल जाए। शिक्षकों के जनसंपर्क अभियान में संगठन के जिला मंत्री तेरस यादव ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ