रिवाल्वर, तमंचा व बैंक लूट का उपकरण पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने बदमाशों की किया घेराबंदी तो बदमाशों का पलट गया वाहन
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। अंतर्जनपदीय बैंक लुटेरे गैंग का शनिवार को जौनपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल पांच बड़े लुटेरों को एक रिवाल्वर, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किए भेजा है।
पुलिस के अनुसार जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए लुटेरे पुलिस को देख कर भागने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने इन लुटेरों का पीछा किया तो लुटेरे पुलिस पार्टी पर फायरिंग झोंक दिये, इसी दौरान लुटेरों की क्वालिस गाड़ी पलट गई।
जिससे सभी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से नुकीले उपकरण, बैंक में लूटपाट करने के अन्य घातक हथियार भी बरामद किया। इन आरोपियों में एक आरोपी सुभाष जिनके ऊपर पहले से ही 16 मुकदमे लूट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
एसपी राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रामप्रवेश कुशवाहा मय हमराह द्वारा विथार में चेकिंग कर रहे थे।
संदिग्ध दिखायी पड़ने पर एक क्वालिस गाड़ी को रोका गया किंतु गाड़ी सवार पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे, जिनका पीछा किया गया। जिनकी गाड़ी मैरादखान नहर पुलिया के पास पलट गई। जिसके बाद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद अबैध तमंचा 12 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर, तीन अदद चाकू, एक क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल, एक हथौडी,दो आरी लोहे की बरामद की गयी। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0 सं0 35/21 धारा 399/402/307 आईपीसी व 36,37/21 धारा 3/25 A ACT व 38, 39 /21 धारा 4/25 A ACT का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का ये है अपराधिक रिकॉर्ड
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों में
सुबाष राम पुत्र करिया राम नि0 गरोठन थाना खेतासराय जिला जौनपुर । नन्हे कुरैशी पुत्र सुलेमान कुरैशी नि0 इमामपुर थाना खुटहन जौनपुर ।
. मोनू नोना चमार पुत्र पप्पू नोना चमार नि0 मगरसन थाना करौदी कला सुल्लतानपुर ।
अगस्त नोना चामार पुत्र बरण्डी नि0 नगवा नरायनपुर थाना करौदी कला जिला सुल्तानपुर।
शिवा चमार पुत्र सुन्दर चमार नि0 नाथुपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर के रूप में हुई है।
बरामदगी का विवरण
एक अदद अबैध तमंचा 12 बोर ,
एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर ,
एक अदद देशी रिवाल्वर ,
तीन अदद चाकू , एक क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल व एक हथौडी व दो आरी लोहे की
पुलिस टीम में शामिल रहे ये अधिकारी
जौनपुर। शातिर बैंक लुटेरों की गिरफ्तारी में
थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा थाना गौराबादशाहपुर, उप निरीक्षक राघवेन्द्र बहादुर सिंह , कांस्टेबल वरूणेन्द्र कुमार राय, देवेन्द्र कुमार पाल, रघुनाथ यादव, इस्तेखार खाँ, काशीनाथ यादव, अनिल कुमार यादव अन्य रहे।
0 टिप्पणियाँ