शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने फिर मारी बाज़ी
✍️मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में गुरुवार को विचारोत्सव 2021 समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों के विद्यालयों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व नवाचारों को प्रदर्शित किया। इसका अवलोकन डाइट प्राचार्य नंदलाल यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी एवं डीसी ट्रेनिंग तथा निर्णायक मंडल ने किया ।
पांच मानकों पर आधारित इस विचार उत्सव में उच्च प्राथमिक वर्ग से बक्शा ब्लॉक की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर चयनित हुई । इन्होंने स्कूल के घण्टो को happiness hours में बदलने का idea tool के माध्यम से दिया था।
सनद रहे कि प्रीति श्रीवास्तव ने बेसिक शिक्षा विभाग में शैक्षिक नवाचार से लेकर काफी कुछ अच्छा करने का रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। बीएसए श्री तिवारी ने शिक्षिका के बेहतर परफॉर्मेंस पर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ