शिक्षकों की खातिर हर उत्पीड़न सहने को तैयार है : रमेश
माध्यमिक शिक्षकों ने डीआईओएस दफ्तर पर प्रदर्शन कर भरी जोरदार हुंकार
भ्रष्टाचार के विरोध में शिक्षकों ने जोरदार की नारेबाजी
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को हजारों शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर जोरदार हुकार भरी।
शिक्षक नेता रमेश सिंह की अगुवाई में जुटे शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर हजारों की संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत का इस कदर एहसास कराया कि घंटे भर तक दफ्तर का ताला ही नहीं खुला। अधिकारी से लेकर कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश करने के लिए खड़े रहे ।
धरने में जुटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन गया है । यहां के कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों के पेंशन, बोनस, फंड , जीपीएफ से लेकर आयोग से चयनित होने वाले शिक्षकों की ज्वाइनिंग में भी सौदेबाजी होती है। जो कोई इन कर्मचारियों को पैसा नहीं देता, उसका उत्पीड़न किया जाता है। लेकिन अब इस भ्रष्टाचार के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघ ने जोरदार आवाज बुलंद कर दी है । इसके लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, भले ही हम शिक्षकों को कीमत चुकानी पड़े।
उन्होंने कहा कि डीआईओएस की लापरवाही के चलते शिक्षकों के एनपीएस कटौती और राज्ययांश का अंतरण आजतक संबंधित खाते में नहीं किया जा सका । जिससे शिक्षकों में खासा आक्रोश है।
संगठन के प्रांतीय मंत्री डॉ राकेश सिंह, पूर्व मंडल मंत्री व प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने भी शिक्षकों की एकता पर जोर देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई।
प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह मुन्ना ने कहा कि जिले के इस प्रमुख कार्यालय में बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई भी कार्य नहीं किया जाता । इससे सरकार की छवि प्रभावित होती है । श्री मुन्ना ने कहा कि ऐसे सभी भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ अब लड़ाई छेड़ दी गई है। जब तक भ्रष्टाचार रुकेगा नहीं, तब तक यह आंदोलन भी नहीं रुकने वाला। पढ़ने को संबोधित करने वालों में जिला मंत्री तेरस यादव, विजय बहादुर यादव, अतुल सिंह मुन्ना, पारसनाथ सिंह ,दिलीप सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, समर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, विनय कुमार ओझा, दयाशंकर यादव, सैयद हसन, रसीद सईद मुख्य रहे।
15 दिन में निस्तारित होंगी सभी समस्याएं, डीआईओएस
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को जुटे शिक्षकों के भारी हुजूम के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित खुद धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने धरने की अगुवाई कर रहे शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय नेता रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज सिंह व जिला मंत्री तेरस यादव मिलकर उन्हें भरोसा दिया कि शिक्षकों की सभी मांगों को वह बेहद ही गंभीरता से ले रहे हैं। इसका निस्तारण 15 दिन के अंदर कर दिया जाएगा । डीआईओएस के भरोसे के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने देर शाम को धरने की समाप्ति की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ