सेनापुर गाँव में चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक
गाँव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें कि कीगयी अपील।
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत तहसील क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत सेनापुर गॉव में सरकी चौकी इंचार्ज राजनरायन चौरसिया ने ग्राम प्रधान रमेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है।सरकार की मनसा है कि भयमुक्त व निष्पक्ष प्रधानी चुनाव इस बार कराए जाएं । ऐसे में प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए गॉवो में पंचायत बैठक कर अराजक तत्वों की जानकारी जुटाने के साथ साथ गॉवो में शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की गई ।उपस्थित लोगों में विजय प्रताप सिंह ,सुभाष शर्मीले,धर्मेंद्र गुप्ता, संजय कुमार, त्रिलोकी,त्रिभुवन, अलगू राम,परविन्द कुमार ,हवलदार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ