एनएसएस से समरसता की मिलती है सीख : अब्दुल हक अंसारी
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर से समरसता, भाईचारा, सेवाभाव , मानवता की सीख मिलती है। शिविर में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को चाहिए कि जो गुरुजनों ने सीख दिया है, उसे दिल में उतार कर अमल करे। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम की सार्थकता साबित होगी। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।
वह रविवार को केराकत तहसील के जनता पीजी कालेज रतनूपुर व बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज बगथरी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।
श्री अंसारी ने कहा कि बच्चे शिक्षा हासिल करके भले ही कोई अधिकारी भले न बन सकें किन्तु एक अच्छा इंसान जरूर बनने का भरपूर प्रयास करें। माता पिता व गुरू का अनादर करने वाला कभी कामयाबी की मंजिल हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हर मजहब धर्म नारी का सम्मान करने की सीख देता है। क्योंकि नारी से मानव की उत्पत्ति हुई है। मां के कर्ज को कोई भी अदा नहीं कर सकता। इस अवसर पर जनता पीजी कालेज रतनूपुर में डा0मनोज सिंह, डा0अजय कुमार, नीरज सिंह स्नेहा कन्नौजिया व धीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज बगथरी में प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित किया।डा0 विजय शंकर मिश्र, डा0नीलम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ