शहीद की पत्नी को किया गया सम्मानित
जौनपुर। 5-उ0प्र0 (आई) सीओवाई, एनसीसी, जौनपुर द्वारा सामाजिक सेवा कल्याण कार्य के तहत शुक्रवार को गांधी तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीद जिलाजीत की पत्नी श्रीमती पूनम देवी को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में कहा गया कि एनसीसी द्वारा राष्ट्रीय स्मारकों पर साफ-सफाई, शहीदो को सम्मानित करने तथा सामाजिक सेवा करने का प्रण लिया गया। जिसके क्रम में शहर के खरका तिराहा पर गांधी जी की प्रतिमा के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें शहीद जिलाजीत की पत्नी श्रीमती पूनम देवी को सम्मानित किया गया। कहा गया कि देश के लिए शहीद हुए सैनिको के परिवार को सम्मानित करने का अवसर मिला जिस पर गौरव की अनुभूति हो रही है। अमर जवानों की शहादत के बदले ही हमारा देश सुरक्षित है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा आगे भी बढ़नी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।

0 टिप्पणियाँ