Header Ads Widget

उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने पहुंचे नीमा साथी

उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने पहुंचे नीमा साथी
✍️इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी

जौनपुर। शाहगंज के वरिष्ठ चिकित्सक आज़मगढ़ निवासी व नीमा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रहमान साहब को आज़मगढ़ ज़िले के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शिब्ली पी जी कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देने उनके क्लीनिक आज़मगढ़ रोड पर नीमा साथियों ने माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया एवं अपनी खुशियों का इज़हार किया 
इस औसर पर नीमा महासचिव डॉ तारिक़ बदरुद्दीन शैख़ ने कहा कि ये पल हम सबके लिए व संस्था के लिए बहुत गौरवपूर्ण है
वही नीमा अध्यक्ष ने भी अपनी शुभकामनाएं दी साथ मे डॉ खुर्शीद डॉ बलवंत सिंह डॉ अतुल डॉ हामिद डॉ तारिक़ अंसारी भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ