हि•यु•वा• खेतासराय द्वारा किया गया बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार और आरती
शिवालय, मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का जबरदस्त जनसैलाब
खेतासराय। महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित अन्य द्रव्यों से अभिषेक कर बेर, सोगरी, गाजर, बिल्व पत्र अर्पित किए। उसके पश्चात शाम को नगर में बहुत ही सक्रिय संगठन हियुवा द्वारा बाबा महाकाल का किया गया श्रृंगार पूजन और आरती किया गया।
कोरोना (Corona) के दिशा-निर्देशों की पालन के साथ भक्तों ने मास्क लगाकर दर्शन किए। श्री महाकाल मंदिर में भक्तों ने सुबह पांच बजे से दर्शन किए।
नगर अध्यक्ष राहुल बरनवाल जी के आयोजन से श्रृंगार का कार्यकर्म संपन्न हुआ वहीं नगर संयोजक आईटी सेल विक्की बाबू द्वारा बाबा का श्रृंगार किया गया।
महामंत्री श्रेयांश पाठक जी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या श्री महाकाल मंदिर में पूर्व की अपेक्षा काफी अधिक रही और सभी ने कतार बद्ध तरीके से दर्शन किया।
इस दौरान पवन सैनी,बृजेश मोदनवाल, सूरज पाठक, पवन साहू, अमर पांडे, विशाल पाठक ,गौरव पाठक, विशाल सोनकर, अनिल गुप्ता, शिवम् गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ