शरारती तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीओ
पंचायत चुनाव व होली को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
शांति कमेटी की बैठक में प्रबुद्ध लोगों के बीच आपसी सौहार्द पर हुई चर्चा
✍️प्रणय तिवारी
शाहगंज(जौनपुर)। उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सरपतहां थाना परिसर में मंगलवार को हुई। जिसमें श्री वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव, होली समेत अन्य सभी त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है । शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने कहा कि अतिसंवेदनशील गांव को चिन्हित कर लिया गया है । निर्भीक होकर लोग मतदान करेगे। अगर कोई शरारती लोग मतदान मे ब्यवधान उत्पन्न करेगे तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके गैगेस्टर लगाया जाऐगा।पंचायत चुनाव मे मतदाता सूची में जो मृतक का नाम आया है , बी एल ओ से मिलकर उसका नाम कटवाने का फार्म भर दे। प्रधानो की शिकायत पर कहा कि बी एल ओ अगर मनाही करती है तो उनकी शिकायत तत्काल मुझे अवगत कराऐगे। उस बी एल ओ के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।। उन्होने कहा कि जिस गांव मे होलिका जलाने का विवाद है, उसे तत्काल अवगत कराए । मेरे निर्देश पर एक राजस्व टीम गठित करके जमीन निश्चित कर दिया जाएगा उसी पर होलिका जलाऐगे।
क्षेत्राधिकारी शाहंगज अंकित कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव और होली आप सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाऐगे। अगर कोई दिक्कत होगी तो तत्काल पुलिस को सूचित करिऐगा।उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाऐगी।उन्होने प्रभारी निरीक्षक सरपतहां जे पी.सिह को निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी असलहे तत्काल जमा करा लिया जाय।गांव के अराजक तत्वो पर विशेष ध्यान दीजिऐ।गांव मे अवैध शराब कोई रखता तो लोग पुलिस को सूचना दे।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी सिह., क्राईम के स्पेक्टर देवीवर शुक्ला धुरंधर कुमार सिह ,सुधीर यादव प्रधान ललित दीक्षित , प्रधान राजेन्द्र यादव ,अशोक अग्रहरि ,कमलेश गौड ,बब्लू उपाध्याय ,राधेमोहन यादव सकल वर्मा ,मतीन अहमद ,रमेश शुक्ला पूर्व प्रमुख मिथिलेश यादव रिकू शुक्ला ,बच्चू लाल यादव सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ