परीक्षा में तनाव व घबराहट को भूलकर पीएम से अपने सवालों के जवाब पाने के लिए हो जाये तैयार।
परीक्षा पे चर्चा के चौथे संस्करण के पंजीकरण में बीएसडी व बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल आगे।
विजेताओं को मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद व फोटोग्राफी का मौका।
खेतासराय। परीक्षा को लेकर तनाव हो या फिर कोई बेहतर सुझाव मन में आए, इन विचारों पर छात्र सीधे माननीय प्रधानमंत्री से संवाद करने अवसर मिलने वाला है। दरअसल, भारत सरकार की ओर से परीक्षा पे चर्चा के चौथे संस्करण को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत कस्बे के बीएसडी पब्लिक स्कूल व बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के कई स्कूली छात्र, शिक्षक और अभिभावक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।वही बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक का कहना है कि प्रत्येक वर्ष मार्च में प्रस्तावित 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के छात्रों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी छात्रों की प्रत्येक समस्याओं का समाधान करते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके अंदर हाथ में विश्वास और ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम में छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा करने के लिए छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होना होगा। गुरैनी स्थित बीएसडी पब्लिक स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों के रजिस्ट्रेशन के साथ खुद का भी रेजिस्ट्रेशन कराया । और अन्य छात्रों को तथा अभिभावकों को इसके विषय में बताते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया ।जिसमे बॉबी कुमार,हैदर अब्बास,शशि प्रजापति, सरवन यादव,रमाकांत यादव,सईद अरक़म, शाह फहद आदि प्रमुख रहे।बच्चों में तकरीबन 50 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के लिए स्वयं का रजिस्ट्रेशन कराया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों सहित उनके अभिभावकों व शिक्षकों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। कोविड की स्थिति को देखते हुए इस बार ये कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगी। ये छात्र विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम से जुड़ेंगे। हालांकि कुछ चयनित विजेताओं को सीधे संवाद करने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए सीबीएसई की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जा रही है। परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में जिले से प्रतिभागी भाग ले सकें, इसके लिए स्कूल की ओर से छात्रों अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को जागरूक किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ