Header Ads Widget

होली पर्व पर एक व्यक्ति की हत्या

होली पर्व पर एक व्यक्ति की हत्या

 पंचायत चुनाव से पहले जौनपुर में शुरू हुआ हत्याओं का दौर

लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। शहर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुवरदा गांव में दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है । इस वारदात में रामजीत यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
लाइनबाजार पुलिस हमेशा बड़ी घटनाओं को हल्के में लेने का काम कर रही, जिसके कारण समय समय पर हत्याएं हो रही है। 

इसका उदाहरण है पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र के ऊपर हुए प्राणघातक हमले व दिन दहाड़े डकैती के मामले में लाइनबाजार पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बजाय लगातार आरोपियों के पक्ष में खड़ी है। पुलिस के इस रवैये के कारण योगी सरकार की भयमुक्त की परिकल्पना को चकनाचूर हो रही है। 

कुंवरदा गांव में देर शाम करीब 8.45 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस दौरान कहासुनी मारपीट में बदली और एक पक्ष से गोली चलने में वृद्ध की मौत हो गई। गोली रामजीत यादव (62) के गले में लगी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे पक्ष के स्वामीनाथ का कहना है कि उन्हें भी लोगों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा जिसमें उनकी पत्नी पुष्प लता देवी (70) समेत कई लोग घायल हुए है। 


SP  ने जिला अस्पताल पहुंच कर लिया जायजा

जौनपुर।  कुवरदा गांव में हत्या की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, ए एसपी सिटी संजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की गहराई से छानबीन कर पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया । बाद में एसपी राजकरण नैयर जिला चिकित्सालय भी पहुंचे, वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ