स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
वृद्ध के जगह किसी और को लगाया कोविड का इंजेक्शन
भुक्तभोगी के मोबाइल पर मैसेज से हुआ खुलासा
यह चौंकानें वाला मामला कहीं और का नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत का
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत की लापरवाही कहें या बड़ी धांधली।वृद्ध के बजाय किसी और को लगाया कोविड इंजेक्शन।भुक्तभोगी के मोबाइल पर मैसेज आने से धांधली का पता चला।जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नालापार के निवासी कन्हैया लाल निषाद जिनकी उम्र लगभग 62 वर्ष है कोविड वैक्सीन हेतु 5 मार्च 2021 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था और दिनांक 9 मार्च 2021 को उनके मोबाइल पर 2 बजकर 31 मिनट पर मैसेज आया कि आपको कोविड की पहली खुराक सफलतापूर्वक लग चुकी है।जिसका ऑनलाइन लिंक के द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है ।यह मैसेज देखते ही कन्हैया हतप्रभ रह गए कि आखिर हमारे जगह किसको इन्जेक्शन लगाया गया। जबकि वैक्सीन लगाए जाने हेतु ना तो कोई मैसेज और ना ही कोई सूचना सामुदायिक केंद्र केराकत द्वारा दी गयी । डायरेक्ट मैसेज आता है कि आपको कोविड की पहली खुराक लग गयी है । जबकि यह मैसेज मंगलवार को आया और वैक्सीन तो सप्ताह में सिर्फ 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को लगाया जाता है । यह आश्चर्य चकित घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी धांधली को दर्शाता है भुक्तभोगी की मांग है कि इसकी जांँच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ