Header Ads Widget


एकतरफा प्यार में नाकाम युवक बन गया हैवान 

माँ बेटी को मारने के बाद मासूम को इंजेक्शन देकर करता रहा बेहोश

पुलिस की पड़ताल में चौकाने वाला हुआ खुलासा


✍️यूसुफ खान/विपिन कुमार विश्वकर्मा

जौनपुर। एकतरफा प्यार में नाकाम होने पर सिरफिरे ने शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर मोहल्ला निवासी किशोरी की मां-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। एकतरफा प्यार में नाकाम होने पर अब्दुल हैवान बन गया था। उसने मां-बेटी को तो गला घोंटकर मारा ही, मासूम बच्चे पर भी तरस नहीं खाया। उसने बच्चे की हत्या तो नहीं की, लेकिन उसे नींद के इंजेक्शन देकर लगातार बेहोश करके  ही रखा। इंजेक्शन का असर खत्म होने के बाद जैसे ही उसे होश आता, अब्दुल उसे फिर से इंजेक्शन लगा देता। पिछले 15 दिनों में  कई इंजेक्शन लगने से मासूम की कलाई पर काला निशान बन गया था। हैरानी की बात रही कि अब्दुल की इस हैवानियत की पूरी जानकारी उसकी मां-बहन को भी थी, लेकिन किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। अब्दुल के साथ उन्हें भी गिरफ्तार किया है।  

 तारापुर मोहल्ला निवासी मयसर ने 16 मार्च को पुलिस को तहरीर दी कि पड़ोसी अब्दुल उर्फ पुल्लू (32), उसकी पत्नी (40), छोटी बेटी (12) और बेटा मुहम्मद (6) को भगा ले गया है। पुलिस ने अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला दोनों बच्चों के साथ अपने पहले पति के पास बनारस गई है। पुलिस ने वहां जानकारी की तो पता चला कि तीनों यहां आए ही नहीं थे। इस बीच अब्दुल ने 21 मार्च को रिश्तेदारी में गई महिला की बड़ी बेटी (17) को फोन कर धमकी दी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसकी मां-बहन व भाई की हत्या कर देगा।   पत्नी, बेटी और बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए मयसर ने 16 मार्च को ही पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस गंभीर नहीं हुई। वह यही कहती रही कि महिला अपनी मर्जी से गई है लौट आएगी। 21 मार्च को अब्दुल ने मृतका की बेटी को फोन कर धमकी दी। किशोरी की सूचना और उसका ऑडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। मां-बेटी की हत्या कर दोनों शवों को अपने घर में दफनाने के बाद यहां से भागकर अंबेडकर नगर में किराए के मकान में छिपा अब्दुल मुंबई भागने वाला था। 

 

सर्विलांस की मदद से पुलिस के हत्थे लगा आरोपी

जौनपुर।  मां , बेटी को मारने वाले शातिर अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सर्विलांस की मदद सबसे अहम रही।  इतने बड़े जघन्य हत्या के मामले में सर्विलांस की टीम तनिक भी लापरवाही करती तो अपराधी सीधे मुंबई भाग जाता। इसके लिए उसने एक ट्रॉवेल  एजेंट को टिकट के लिए पैसे दे रखे थे।
 बृहस्पतिवार शाम किसी ट्रेन से उसे मुंबई रवाना होना था। किंतु पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे बुधवार रात ही दबोच लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ