Header Ads Widget

डीएम को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग

डीएम को ज्ञापन सौंपकर  उठाई मांग 


औलिया सीरत कमेटी जुलूस जश्न मेराजुन्नबी के सिलसिले में  शुरू हुई तैयारी



जौनपुर। औलिया सीरत कमेटी  द्वारा जौनपुर शहर में प्रत्येक वर्ष जशने मेराजुन्नबी व जुलूस मदहे सहाबा का आयोजन किया जाता है ।
इस साल भी जशने मेराजुन्नबी पूरी शानों शौकत के साथ मनाये  जाने के लिए व्यापक तैयारी शुरू हो गई । तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कलक्ट्रेट परिसर में दिए गए इस ज्ञापन में कमेटी के लोगों ने शहर में साफ, सफाई ,बिजली पानी और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग किया।
 जिस पर जिलाधिकारी ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
   इस दौरान कमेटी के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में क़ौमी यकजहती और जलसा करती है।  उसके बाद जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० अपनी शानों शौकत के साथ शहर की सभी नात ख्वांग अन्जुमने नातिया कलाम पेश करती है । साथ ही साथ शहर के तमाम फन सिपाहगरि के अखाड़ेऊ अपने फन का मुज़ाहिरा करते है।  ये जुलूस औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार से निकलता हुआ सब्ज़ी बाज़ार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चाहरसू चौराहा, शाही किला होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पहुँच कर जलसे में तब्दील हो जाता है।
 इस मौके पर कमेटी के सदर शोएब खां अछू, जनरल सेक्रेटरी कमालुद्दीन अन्सारी, शम्स तबरेज़, अजीज फरीदी, अन्सार इदरीसी,अन्सार साबिर राजा, मो० आरिफ़, ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ