शांति पूर्वक ढंग से लोग करे मतदान ----उपजिलाधिकारी
✍️प्रणय तिवारी
शाहगंज(जौनपुर)। रविवार को उपजिलाधिकारी शाहगंज की अध्यक्षता मे गांधी स्मा पी जी कालेज समोधपुर मे पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की ग ई ।बैठक को सम्बोधित करते हुऐ श्री वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव ,होली ,सभी ग्राम वासी शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करेगे।समोधपुर गांव जनपद का अतिसंवेदनशील गांव.है।चुनाव लड रहे एक पक्ष से संजय.सिह.,दुसरे पक्ष से शिवप्रताप सिंह को अलग अलग बुलाकर हिदायत दिया कि आपस मे तनाव न करे न ही किसी के बारे मे कोई कमेट शिटाकंशी करेगा।शांति पूर्ण ढंग से लोग प्रचार करेगे।जिसको जनता चुन लेगी वही प्रधान होगा।आपस मे किसी प्रकार का कोई तनाव नही.होना चाहिए।वही क्षेत्राधिकारी शाहंगज अंकित कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव मे दोनो पार्ट्री के लोगो से कहा कि आपस मे कोई तनाव नही.होना चाहिए।जनता जिसको जिता देगी उसी को सम्मान करिए।अगर कोई कानून.के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गैगेस्टर की कार्यवाई की जाएगी।गांव.मे कोई.भी शराव गांजा अवैध.असलहा लेकर पकडा जाऐगा तो कठोर.कार्यवाई की जाएगी।श्री अंकित कुमार ने प्रभारी निरीक्षक जे पी सिह.को निर्देश दिया कि समोधपुर गांव का असलहा तत्काल जमा करा लिया जाय।पुलिस उस गांव मे अराजक तत्तो पर विशेष ध्यान देगी।पीछली पंचायत चुनाव मे उस गांव दो.हत्याए हो चुकी है।पुलिस दोनो प्रधान पद के उम्मीदवार पर विशेष ध्यान देगी।किसी को काननून अपने हाथ मे लेने की जरूर त नही है।इसी तरह थाना.क्षेत्र मे जो भी गांव अतिसंवेदनशील हो उस विशेष सतर्क रहे अराजक तत्वो के ऊपर विशेष ध्यान रखने की जरूरी है।असलहा जल्द ही जमा करा लीऐ जाए।इस दौरान प
प्रभारी निरीक्षक जे पी सिह प्रभारी निरीक्षक क्राईम देवीवर शुक्ला राम विलास ,धुरंधर सिह सुधीर यादव प्राचार्य डा 0 रणजीत कुमार.पाडेय सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ