डीडीसी चकबंदी से कहा पारदर्शी बनाए व्यवस्था
✍️मोहम्मद असलम खान
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शुक्रवार को चकबंदी न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां तमाम खामियां मिली।
इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं, वरना कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कोर्ट न० (21) एसओसी कोर्ट के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका देखा। निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। डीडीसी चकबंदी को निर्देश दिया गया कि मुकदमों की लगाई गयी तारीखों की सूची चस्पा की जाए। यह भी निर्देश दिए गए कि फाइलें एवं अलमारियों का रख-रखाव ठीक से किया जाए तथा टूटी हुई फर्श को तत्काल ठीक कराया जाये। इस दौरान वादी एवं प्रतिवादियों से जानकारी प्राप्त की कि कोर्ट समय से चलाई जा रही है कि नहीं, जिसपर वादियों द्वारा बताया गया कि समय से सुनवाई की जाती है। वादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी चकबंदी से नए एवं पुराने वादों की जानकारी भी प्राप्त की गयी।

0 टिप्पणियाँ