विधायक की पहल पर महाराजगंज में कोविड एल 1 अस्पताल का शुभारंभ
क्षेत्रीय जनता के लिये 24 घण्टे रहते हैं प्रयत्नशील
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे प्रयत्नशील रहने वाले भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने महाराजगंज में कोविड एल वन अस्पताल का शुभारंभ मंगलवार को कर दिया । उनके इस पहल से क्षेत्रीय जनता को जहां राहत मिलेगी, वही लोगों को अब बड़े गंभीर उपचार के लिए जौनपुर या अन्य शहरों में नहीं भागना पड़ेगा।
बदलापुर विधानसभा अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में कोविड एल वन अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए वह पिछले एक सप्ताह से खाते प्रयास रत थे।
क्षेत्रीय विधायक श्री मिश्र ने कोविड मरीजों को इलाज हेतु अधीक्षक डॉ एसके पटेल को मौके पर ही 2 ऑक्सीजन कंसेंटेटर, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, नेबोलाइजर, वेपोराइज प्रदान किया।
स्वास्थ्य केंद्र में दवा की उपलब्धता और स्वच्छता का निरीक्षण करके अधीक्षक को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और सफाई व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम अमिताभ यादव, मण्डल अध्यक्ष लवकुश सिंह, विनय सिंह, जितेश सिंह, रोहित सिंह समेत अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का विधायक ने किया निरीक्षण
बदलापुर । भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ जेके सिंह को कोविड एल वन के जल्द प्रारंभ करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को कोविड से जुड़े मामले में बेहतर चिकित्सा उपचार दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
इसके लिये बहुत जल्द ही बक्शा केन्द्र में पांच ऑक्सीजन कंसेंटेटर और अन्य जरूरी उपकरण प्रदान करके कोविड अस्पताल प्रारम्भ कर दिया जाएगा। फिर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके लिए मुझे तुरंत अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गण जितेंद्र मिश्र, भूपेश सिंह, अजय मिश्र, सूर्यप्रकाश चौबे, आशीष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ