जहरीली शराब पीने से पति पत्नी की मौत
पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में
✍️ देवेंद्र यादव
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों को की हालत नाजुक बताई गई। मामले में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया ।
जानकारी के अनुसार पकड़ी गांव में रामवृक्ष ने किसी अवैध अड्डे से शराब खरीद कर लाए और पति ने पत्नी मीना को भी पिलाया है। शाम तक दोनों की हालत शराब पीने से बिगड़ गई। जिस पर पहले तो आनन-फानन लोग मीना को खेतासराय निजी चिकित्सालय ले गए। जहां रास्ते में 43 वर्षीय मीना ने दम तोड़ दिया। जबकि रामवृक्ष हालत बिगड़ी। उसे जिला हॉस्पिटल में ले गए। रामवृक्ष की उपचार के दौरान की मौत हो गई। इसके अलावा जानकारी लगते ही वहां मौके पर पुलिस पहुंच गई और अवैध शराब बेचने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि इसके पहले 1 दिन पूर्व चर्चा है कि यहां बाहरी कंकाली रुके थे। उस में शराब पीने से 4 लोग मरे थे। लेकिन सुबह कंकाली वहां नहीं दिखे। न हीं मरने का कोई किसी का प्रमाण मिला। वह लापता थे। बता दे किसके वर्जी में भी चुन्नू की मौत जहरीली शराब पीने से बताई जा रही है ।हालांकि इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ