Header Ads Widget

आशा किन्नर 826 मतों से जीत कर बन गईं प्रधान


आशा किन्नर 826 मतों से जीत कर बन गईं  प्रधान


मीरगंज क्षेत्र में शहीदों के गांव व आदर्श सांसद करियांव गांव का प्रतिनिधित्व ग्रामवासियों ने आशा किन्नर के हाथ में साैंप दी 


किन्नर के प्रधान निर्वाचित होने से जौनपुर में बना चर्चा का विषय है



जौनपुर। यूसुफ खान
जिले के  मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मीरगंज स्थित शहीदों के गांव व आदर्श सांसद करियांव गांव का प्रतिनिधित्व ग्रामवासियों ने आशा किन्नर के हाथ में साैंप दी है।  पूरे गांव वासियों के इस अजब गजब फैसले से गवई राजनीत की सियासत खासी दिलचस्प हो गई है।
वजह यह कि कल तक ढोलक की थाप पर गांव में  नाच गाकर पेट पालने वाली एक किन्नर को  ग्राम प्रधानी दिए जाने से जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।
उधर जीत के बाद ग्राम प्रधान बनी किन्नर आशा ने गांव के लोगों का धन्‍यवाद जताया । कहा कि जो भरोसा जनता ने उन पर दिखाया है, वह जरूर पूरा करेंगी और सांसद आदर्श ग्राम और शहीदों के इस गांव को और भी विकसित करने के लिए वह पूरे कार्यकाल भर सक्रिय रहेंगी।

पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान करियांव गांव निवासी राजकुमारी की गद्दी पर आशा किन्नर ने करियांव गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी बनकर अपना भाग्य आजमाया। जनता ने उन पर विश्वास करते हुए 826 मतों से जीत भी हासिल करा दी।
दरअसल आशा किन्‍नर ने जब पर्चा दाखिल किया था तो लोगों के ही नहीं बल्कि आशा के मन में भी चुनावी हार-जीत को लेकर तमाम आशंकाएं थी। मगर, जैसे जैसे नामांकन के बाद जन संपर्क शुरू किया, वैसे ही  लोगों का समर्थन भी मिलता गया।
 आशा किन्‍नर ने बताया कि लोगों के समर्थन से वह चुनी गई हैं। जनता ने आशा पर आशा जाहिर किया है तो  जनता के भरोसे पर वह पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ