मतदानकर्मियों की लापरवाही आई सामने जीते हुए को बता दिया हारा |
इंस्पेक्टर के दखल पर आरओ ने जीत का दिया प्रमाणपत्र
मतदान कर्मचारियों की लापरवाही बनी चर्चा
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)03 मई
पंचायत चुनाव की कॉउंटिंग में निर्वाचन विभाग की कर्मियों की लापरवाही से मोड़ेला गांव का जीता हुआ भी प्रत्याशी को हरा दिया।घण्टे भर लाइन लगाने के बाद एआरओ कक्ष से पता चला कि 100 वोट से हार चुके है।बढ़ती नोक झोंक से एसएचओ ने आरओ से तहकीकात कराई तो मतदान कर्मियों की गलती सामने आई।आननफानन में जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया तो प्रधान के लोगों ने राहत की सांस ली
बताया जाता है कि खुदौली में चली मतगणना में बड़उर न्याय पंचायत के मोड़ेला गांव की गिनती में एआरओ, मतगणना प्रेक्षक और कार्मिक की देखरेख में कॉउंटिंग सम्पन्न हुई।संतोष कुमार यादव को 956 मत प्राप्त हुआ जबकि अरविंद को 861 मत मिला।95 वोट से जीत गए लेकिन आधिकारिक पुष्टि नही हुई।जब प्रमाण पत्र लेने आरओ कक्ष गए तो पता चला कि 100 वोट से आप हार गए, इतना सुनते ही जीते प्रत्याशी की जमीन से पैर खिसक गए।कक्ष में झिकझिक होते देख वहाँ मौजूद खेतासराय एसएचओ रजेश कुमार यादव ने गंभीरता लिया।आरओ अनिल कुमार वर्मा से देखने की निवेदन किया।जाँच में लापरवाही सामने आई।उन्होंने तत्काल जीते हुए प्रत्याशी संतोष कुमार को प्रमाण पत्र दिया।आरओ ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि गिनती सही हुई थी, कर्मियों ने गलत परिणाम की जानकारी पटल पर भेजा था।जांचकर जीते हुए कंडीडेट को प्रमाण पत्र दिया गया।
0 टिप्पणियाँ