विधायक रमेश मिश्रा ने आक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास
आमजन की सेवा के लिए हमेशा रहते हैं तत्पर
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले में बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्र कोरोना कोविद के इस दौर में आम जनता की सेवा के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं।
अभी 2 दिनों पूर्व उन्होंने जिले पर अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। सोमवार को अपने विधानसभा बदलापुर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के परिसर मे अपने निधि से आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु अस्पताल के अधीक्षक और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा भूमिपूजन-शिलान्यास कराया ।
उन्होंने मौके पर ही इमरजेंसी वार्ड के लिए एक आक्सीजन कंसेंटेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय दुबे को प्रदान किया।
इस प्लांट से सी. एच. सी. बदलापुर अस्पताल के बीस बेड पर आक्सीजन का कनेक्शन करके विधानसभा के जरूरतमन्दो कों बड़ी राहत प्रदान की जाएगी। इस परियोजना कों 15 दिन में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर एसडीएम केके मिश्र, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, गुड्डू प्रधान समेत अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ