सरायख्वाजा के अतरही गांव में हुई घटना
✍️देवेंद्र यादव
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही गांव में बुधवार को कर्ज के दबाव में आकर एक युवक ने असलहे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। मौके से युवक के शव के साथ एक अवैध पिस्टल व ले लिया।
जानकारी के अनुसार अतरही गांव के मोहम्मद हाशिम गल्ला व्यवसाई का काम करते थे और आसपास के क्षेत्रों के धान गेहूं अन्य खाद्यान्न खरीद कर व्यवसाय करते थे। एक सप्ताह पूर्व उनकी हृदयाघात से मौत हो गई थी। उसके बाद उनके ऊपर क्षेत्र के लोगों का जो कर्ज बाकी था। वे लोग आए दिन उनके पुत्र मोहम्मद सलीम को धमकी देते थे कि उनका बकाया उन्हें भुगतान कर दिया जाए अन्यथा वह उन्हें ठीक कर देंगे।परिवार का आरोप है कर्ज के दबाव में आकर 28 वर्षीय मोहम्मद सलीम चिन्तित था। बुधवार की सुबह एक युवक ने बकाया की माग करते हुए धमकी देकर जैसे ही वापस हुआ। उसके बाद वह अपने घर की छत पर पहुंचा। अवैध पिस्टल से सर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक मोहम्मद सलीम की पत्नी सबीना बानो के पास दो बच्चे थे। बेटी सीदरा और बेटा मोहम्मद 6 माह का है। मोहम्मद सलीम अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था ।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
0 टिप्पणियाँ