श्री नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संस्था के मन्दिर प्रबन्धक नें गरीबों को बाटे सूखा राशन।
इस संकट की घडी़ में लोगों को रखना चाहिये गरीबों का ध्यान प्रबन्धक -- दिनेश विश्वकर्मा
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मेभी इस संस्था के लोगों नें बाटे सूखा राशन।
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
जौनपुर । जिले के केराकत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों बेसहारों के घर घर जाकर श्री नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संस्था ग्राम कबीरुद्दीनपुर पोस्ट धर्मापुर जौनपुर के मन्दिर प्रबन्धक दिनेश विश्वकर्मा नें अपनें साथ लल्लन यादव, राज कुमार ,रमेश , कृष्ण कुमार ,साहबलाल ,इन सहयोगियों को अपनें साथ लेकर केराकत नगर में रहरहे गरीबों में एंव ग्राम सिहौली रोड के किनारे रहरहे गरीबों के घर घर जाकर मास्क साबुन सहित सूखा राशन लोगों को बाटा गया।
,साबुन,और सूखा राशन पाकर गरीबो के चेहरे खुशी से खिल उठे लोगों नें इस संस्था के लोगों को खूब दुआयें दिये।
इस अवसर पर श्री नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर एंव धर्मार्थ संस्था के मन्दिर प्रबन्धक दिनेश विश्वकर्मा नें मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुवे कहा कि हमसभी लोगो को मिलकर गरीबों की सेवा करनी चाहिये और प्रकृती की बनाई हुई व्यवस्था से छेड़छाड़ न करे 16 वीं शताब्दी के जो हमारा प्रेम सत्भाव था उसी को बरकरार रखनें की आज आवश्यकता है। एकता आपसी सद्भाव रखते हुवे इस धरती माँ की रक्षा एंव सुरक्षा करनी चाहिये समय रहते अगर हमलोग नहीं ध्यान दिये तो आनें वाले समय में ऐसे सुनामी और महामारी का सामना करना पड़ सकता है फिर बचना एंव बचाना बहुत मुश्किल होगा।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ