Header Ads Widget

दबंग पड़ोसी के आतंक से परेशान महिला ने सीएम से लगाई गुहार


दबंग पड़ोसी के आतंक से परेशान महिला ने सीएम से लगाई  गुहार

मनबढ़ पड़ोसियों के हौसले बुलंद नही रहा पुलिस का खौफ 


आज़मगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली मुरता देवी पत्नी बलिहारी प्रजापति ने अपने पड़ोसी रामधारी व रंगीलाल के अत्याचार से दहशत में है।जानकारी के अनुसार पिछले कई
वर्सो से राम धारी व उनके परिवार वालो ने दर्जनों बार जान लेवा हमला किया।मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
लेकिन बीते मंगलवार को मुरता देवी की पुत्री अपने मड़हा में साफ सफाई कर रही थी।ये देख पड़ोस के रंगी लाल व रामधारी दोनो लोग गाली देने लगे।जब मना किया गया तो मुरता देवी ,बलिहारी व  उनके लड़कियों को मार पिट घायल कर दिया गया।इसकी सूचना जब पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने कारवाई के नाम पर शांति बंग में चालान कर दिया।
दीदारगंज पुलिस द्वारा कोई ठोस कारवाई न होने से पीड़ित परिवार दहशत में है।वही दबंग पड़ोसियों के हौसले बुलंद है।
महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कठोर कारवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ