राज्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमिका किया पूजन
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमि पूजन किया।
बाद में राज्यमंत्री श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि यह अक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग 42 लाख रुपए है, मैंने सीडीओ अनुपम शुक्ला को नया ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 40 लाख का पत्र लिखा था।
बढ़ी हुई राशि की सहमति दे दी गयी हैं। यह ऑक्सीजन प्लांट समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाया जा रहा है , जो लगभग तीन हफ्तों में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट से लगभग 35 जंबो सिलेंडर तैयार होंगे । जिससे महिला अस्पताल में 40 /60 बेड तक सप्लाई दी जायेगी । दूसरा जो पूर्व में pm केयर फंड द्वारा आक्सीजन प्लान्ट बन रहा था, वह भी अब तैयार हो गया है, जिसकी गैस की टेस्टिंग के लिए गुड़गांव गया है।
जो आज कल में आ जायेगी । जिससे लगभग 40 जंबो तैयार किया जा सकेगा ।
दोनों आक्सीजन प्लांट से लगभग 75 जंबो सिलेंडर तैयार होंगे। जिससे ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हो जाएगा । राज्यमंत्री श्री यादव ने दावा किया कि यहां के रखे सिलेंडर और कोविड-19 Hospital जहां कोविड-19 के मरीजो का इलाज चल रहा है । उनको आक्सीजन के लिए दिक्कत नहीं होगी । प्रधानमंत्री ने एक और ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीएम केयर्स फंड से सुकृति प्रदान की है।
इसका कार्य भी शीघ्र चालू होगा।
इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ला, सीएमएस अनिल शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी राज्यमन्त्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी ।

0 टिप्पणियाँ